जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय तिवारीगांव में लगायी मतदाता जागरूकता चौपाल, दिलाई शपथ
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240322-WA0225.jpg?fit=1024%2C639&ssl=1)
रिपोर्ट -श्रावस्ती
मतदान कर राष्ट्र के निर्माण में निभायें महती भूमिका-जिला निर्वाचन अधिकारी
श्रावस्ती, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय तिवारीगांव में जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव की महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं ग्राम वासियों से संवाद कर उन्हें स्वयं मतदान करने व दूसरों को भी मतदान कराने हेतु अपील किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को मतदाता शपथ भी दिलायी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता को अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग करना आवश्यक है, क्योंकि एक-एक मत अमूल्य है और एक वोट से ही अच्छे लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है। इसलिए सभी मतदातागण अनिवार्य रूप से मतदान करके राष्ट के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभायें। उन्होने बताया कि 18 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों चाहे वह महिला अथवा पुरूष कोई भी हो, मताधिकार का अधिकार है। इसलिए सभी लोग निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन में आए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है अथवा छूट गया तो नाम मतदाता सूची में डलवा दें। जिससे उन्हें मतदान के समय कोई दिक्कत न होने पाये।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जमुनहा एस0के0 राय, खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा एस0पी0 सिंह सहित सम्बन्धित बूथ के बी0एल0ओ0गण, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, महिलाएं एवं भारी संख्या में मतदातागण उपस्थित रहे।