पेट्रोल पम्प का सेल्समैन 36 हजार रूपये लेकर फरार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20230708-WA0002.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ गोण्डा
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना,मुकदमा दर्ज
परसपुर,गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के चिन्ता मिश्र पुरवा गांव स्थित पेट्रोल पम्प का सेल्समैन कैश काउंटर से 36328 रुपया निकालकर फरार हो गया। मामले में पंप मालिक ने सेल्समैन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के मुताबिक कर्नलगंज थाना क्षेत्र के फत्तेपुर कोटहना निवासी सूरज सिंह परसपुर थाना क्षेत्र के चिन्ता मिश्र पुरवा गांव स्थित रामेन्ट फ्यूल पम्प में सेल्समैन था। बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे पम्प की आलमारी में रखा कैश 36328 रूपये तथा दो पैंन्ट शर्ट उठाकर पेट्रोल पम्प खुला छोड़कर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।