राजनीतिक दबाव के कारण पीडित को नही मिल रहा न्याय,विपक्षी दिखा रहे दबंगई
1 min readसंवाददाता मोहम्मद फहीम खान
बभनजोत (गोण्डा) पूरा मामला जनपद गोण्डा के थाना क्षेत्र खोडा़रे अंतर्गत ग्रामपंचायत दौलतपुर ग्रांट गांव का है।आपको बता दें दौलतपुर ग्रांट गांव निवासी काशीराम वर्मा ने बताया कि, विपक्षी तिलकराम वर्मा पुत्र रामकरन वर्मा दबंगई के बल पर विवादित खेत की जमीन व गांव मे विवादित जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा कर रहे हैं,काशीराम वर्मा ने बताया कि आये दिन उनके विपक्षी रामकरन वर्मा आवैद्ध तरीके से उनके जमीन पर हस्ताक्षेप करके फसल काट लेते हैं खेत पर अपना अधिकार जताते हुए जोताई करवा लेते हैं,खोडा़रे पुलिस को कई बार तहरीर देकर सूचित किया गया,लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव मे आकर कोई मदद नही करती,मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए काशीराम वर्मा ने बताया कि आये दिन उनको तिलकराम और उनके पुत्र फूलचंद की तरफ से धमकाया भी जाता है,पीडित काशीराम वर्मा ने उच्चाधिकारियों तक इस मामले को पहुँचाने की बात दोहराई है,मामला राजस्व विभाग से जुडा़ है काशीराम वर्मा ने इस मामले को उपजिलाधिकारी मनकापुर को पहुँचाने की तैयारी की बात कहा है,आगे क्या होता है काशीराम वर्मा को न्याय मिलेगा या नही।