कर्नलगंज में नायब तहसीलदार की छापेमारी में पकड़ा गया सरकारी खाद्यान्न गायब
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240329-WA0268.jpg?fit=1024%2C592&ssl=1)
रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
मामले में लीपापोती कर नहीं हुई कोई कार्यवाही
एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार कर्नलगंज ने छापेमारी कर पकड़ा था सरकारी खाद्यान्न
कर्नलगंज की मानें तो पूर्ति निरीक्षक महेश प्रसाद ले गए खाद्यान्न लदी गाड़ी।
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा- लखनऊ हाईवे स्थित मनोज धर्मकांटा कादीपुर में कालाबाजारी के लिए रखे लावारिस हालत में 18 बोरी सरकारी खाद्यान्न शनिवार को दोपहर में सूत्रों की सूचना पर एसडीएम कर्नलगंज भारत भार्गव के निर्देश पर नायब तहसीलदार कर्नलगंज ने राजस्व कर्मियों और पुलिस बल के साथ मौके पर छापेमारी कर सरकारी खाद्यान्न को कब्जे में लेकर तहसील भेजवाया गया खाद्यान्न गायब हो गया। वहीं नायब तहसीलदार कर्नलगंज की मानें तो पूर्ति निरीक्षक महेश प्रसाद खाद्यान्न लदी गाड़ी ले गए हैं।विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक ठेकेदार और कोटेदार की मिलीभगत से कालाबाजारी के लिए कई दिनों से सरकारी खाद्यान्न रखा था।इससे जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है और गंभीर सवाल उठ रहे हैं। जबकि विभागीय नियमों के मुताबिक पकड़े गए लावारिस सरकारी खाद्यान्न को सील कर विधिक कार्यवाही की जानी चाहिए थी।बता दें कि कर्नलगंज क्षेत्र में खाद्यान्न ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों व कोटेदारों की मिलीभगत से खुलेआम राशन कालाबाजारी का गोरखधंधा चल रहा है। वहीं खाद्य एवं रसद विभाग के जिम्मेदार मामले में जानबूझकर अनजान बने हुए हैं। पूरा मामला कर्नलगंज तहसील व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कादीपुर से जुड़ा है। यहाँ गोण्डा- लखनऊ हाईवे स्थित मनोज धर्मकांटा कादीपुर में कालाबाजारी के लिए रखा 18 बोरा सरकारी खाद्यान्न शनिवार को दोपहर में सूत्रों की सूचना पर एसडीएम कर्नलगंज भारत भार्गव के निर्देश पर नायब तहसीलदार कर्नलगंज ने राजस्व कर्मियों और पुलिस बल के साथ मौके पर छापेमारी कर सरकारी खाद्यान्न को पकड़ा था और उसे कब्जे में लेकर तहसील भेजवाया गया था। वहीं धर्मकांटा पर मौके पर मौजूद लोगों के लिए गए बयान में अभिषेक जायसवाल उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र रामअभिलाख निवासी ग्राम गौरवा खुर्द बरईन पुरवा पर० पहाडापुर तह० करनैलगंज गोंडा ने बताया कि वह मनोज धर्मकांटा स्थित कादीपुर पर बतौर मुंशी कार्य करता है। इस धर्मकांटा पर दिनांक 24-3-2024 को लगभग 3 बजे दिन में उपरोक्त मौजूद सरकारी खाद्यान्न को ठेकेदार विकास यादव के कहने पर सोनू सिंह के द्वारा 11 बोरी चावल और 7 बोरी गेहूँ दूबे ड्राइवर के द्वारा लाकर रखा गया है, जिसे आज दिनांक 29-03-2024 को मेरे धर्म कांटा पर से क्षेत्रीय नायब तहसीलदार कर्नलगंज व लेखपाल के द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार कर्नलगंज, लेखपाल ज्ञानप्रकाश मिश्रा,लेखपाल रमेश कुमार, उपनिरीक्षक दयानंद यादव, कांस्टेबल आदित्य यादव सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। इस छापेमारी से कालाबाजारी से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।