दबंगई के बल पर काट डाला दबंगों ने हरा पेड़
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240331-WA0047.jpg?fit=899%2C1599&ssl=1)
संवाददाता : मोहम्मद फहीम खान
सादुल्लानगर बलरामपुर : घर के बगल लगे हरे पेड़ को कुछ दबंगों ने काट कर गिरा दिया। तहरीर पड़ने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है ऐसे लगता है कि उसने अपना ईमान चंद पैसों पर बेच दिया हो। पीड़ित गिड़गिड़ाता रहा लेकिन पुलिस ने एक भी नहीं सुनी बल्कि दबंगों से कहा कि सॉरी बोलकर मामला रफा दफा कर लो मामला जनपद बलरामपुर – थाना सादुल्लाह नगर के अंतर्गत आने वाले गांव बंजरिया अलाउद्दीन पुर का है। जहां पर डाल काटने के बहाने पूरे हरे पेड को काटकर गिरा दिया गया। ग्राम बंजरिया निवासी सिराजुद्दीन ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि घर के बगल में हमारी जमीन है, जिसमें हरा पेड फरेंद व शीशम लगा था कि घर के बगल के विपक्षी सतीश पुत्र माता दीन व माता दीन पुत्र अज्ञात दोनों लोगों ने मुझसे कहा कि हरे पेड का डाल काटकर अपना दिवाल उठाना चाहता हूं लेकिन प्रार्थी जैसे सादुल्ला नगर बाजार आया कि उसी वक्त विपक्षीगण चुपके से मुझको बिना बताये हरे पेड़ो को मशीन से काट कर गिरा और उसी के साथ छोटे छोटे पेड भी दबकर टूट गये। जब पेड कट गया तो मेरी पत्नी ने मुझे फोन करके बताया कि आपने डाल काटने के लिए कहा था उन्होंने पूरा पेड़ काट दिया है। उपरोक्त मामले में पुलिस कार्रवाई करने के बजाय लीपापोती कर रही है और विपक्षी से कह रही है तुम सॉरी बोल दो। क्या यही है सादुल्ला नगर पुलिस का इंसाफ।