भ्रष्ट औषधि निरीक्षक की जिले में बल्ले बल्ले, जांच के नाम पर वसूली जाती है मोटी रकम
1 min readरिपोर्ट -फहीम खान
बलरामपुर : जब अधिकारी भ्रष्ट हो जाए तो उनसे न्याय की उम्मीद लगाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला बलरामपुर जिले के औषधि निरीक्षक बलरामपुर का देखने को मिल रहा है। यह पैसा कमाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। सरकारी के निर्देशों के बावजूद भी ड्रग डिपार्टमेंट की मिलीभगत से जिले में अवैध धंधा चल रहा है। विभिन्न रोगों में काम आने वाली कई दवाओं में हल्का नशा भी होता है। लोग इनकी खुराक बढ़ाकर नशा करने में प्रयुक्त करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके सह पर मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से गर्भपात और नशे की दवाओं की बिक्री की जा रही है। सबसे ज्यादा खपत कामगार बस्तियों, औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों मैं हो रहा है | बताया जाता है कि जब औषधि निरीक्षक से कोई शिकायत की जाती है तो इनकी मौज हो जाती है।जांच व कार्यवाही के नाम पर दवा व्यवसाईयों से वसूलते मोटी रकम वसूलने लगते हैं और मामले को रफादफा कर शिकायत को निराधार साबित कर देते हैं । सेंट्रल प्रेस काउंसिल के एक सर्वे में कई मेडिकल स्टोर व क्लीनिकल डॉक्टरों ने बताया कि यह औषधि निरीक्षक जब से जिले में आया है तब से हम लोगों का जीना हराम हो गया है जांच पड़ताल के नाम पर हम लोगों हमेशा पैसे की डिमांड की जाती है। अब देखना यह होगा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कब और कितने दिनों में कार्रवाई होती है देखना यह है की खबर चलने के बाद विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई करेंगे इस पर होगा लीपापोती।