थानेदार ने दी धमकी पीडित ने लगाया आरोप
1 min readसंवाददाता : मोहम्मद फहीम खान
बहराइच। थाना पयागपुर के अंतेर्गत 30 वर्षो से बना हुआ घर स्थगन आदेश के बावजूद पीडित ने पुलिस पर घर को गिरवा देने का आरोप लगाया यह मामला थाना पयागपुर के पीडित जगदीश प्रसाद मौर्य पुत्र दयाराम ,ग्राम बेलखरा,पोस्ट सरसा पीडित का कहना है कि उसका मकान करीब 30 सालो से बना है और 10,12 लोगो का परिवार है साथ मे रहता है।पीडित के मकान से सम्बन्धित न्याय हित मे बाजदायर के निस्तारण तक 16 नवम्बर 2023 एस डी एम कोर्ट पयागपुर के द्वारा स्थगन आदेश भी मिला हुआ है के बावजूद पीडित को सरकश लोग परेशान कर रहे लोगो की शिकायत उच्च अधिकारियो से भी किया पर नही हो रही है सुनवाई।पीडित ने थाना पयागपुर पर आरोप लगाते हुए बताया कि थानेदार कहते कि मकान हटा लो नही तो कार्यवाही कर मकान को गिरा देने की धमकी देते है और उनके कार्यों से आहत होकर पीड़ित ने थानेदार पर आरोप लगाया।