पुलिस व पीएसी बल की संयुक्त टीम ने किया फ्लैग मार्च
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर । आज दिनांक 07.04.2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को जनपद में भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस व पीएसी की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत समस्त संवेदनशील पोलिंग बूथ, चौराहों आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च / एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गयी । फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया व लोगों से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की गई साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । इस दौरान प्रभारी थाना गैंड़ास बुजुर्ग के थानें के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।इसी क्रम में थाना तुलसीपुर पुलिस व पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र तुलसीपुर में भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल संपन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च / एरिया डोमिनेशन किया गया ।