कौसर माबूदी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का किया जोरदार स्वागत
1 min readसंवाददाता : मोहम्मद फहीम खान
सादुल्लानगर/बलरामपुर : सामाजिक, राजनीतिक उत्थान को लेकर हमेशा तैयार हूं। यही वजह है कि मेरे साथ समाज के सभी वर्गों के लोग साथ खड़े है। यह समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह बात समाज सेवी कौसर माबूदी ने आज अपने समर्थकों के साथ मीडिया को बताई।वहीं दूसरी तरफ माबूदी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ रही हैं श्रेया वर्मा के समर्थकों का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के समर्थकों ने हमसे विचार विमर्श करने के लिए राब्ता कायम किया था ताकि अपने प्रत्याशी को हम भारी मतों से विजई बना सकें।उन्होंने कहा कि आम जनता को न्याय दिलाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर काशीराम वर्मा, जैसराज वर्मा, तौफ़ीक़ प्रधान, जग प्रसाद वर्मा पूर्व प्रधान, सलाहुद्दीन बीडीसी, मोहन मौर्या बीडीसी, बादशाह, हीरालाल वर्मा, दिलीप वर्मा, राम सजीवन वर्मा, पूर्व प्रधान शाहिद और आस पास के कई ग्राम सभा के लोग मौजूद थे।