चोरी गये 02 अदद मोटर साइकिल व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240409-WA0027.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज अनिल कुमार दीक्षित के नेतृत्व मे जगतराम मौर्य मय उपनिरीक्षक मूलचन्द , उप निरीक्षक प्रशिक्षु शुभम कुमार यादव ,कास्टेबल शैलेन्द्र वर्मा , कास्टेबल दीपक मिश्रा, कास्टेबल योगेन्द्र पाल के द्वारा मुकदमा संख्या 55/2024 धारा 379 भादवि में पतारसी-सुरागरसी से प्रकाश मे आये अभियुक्तगण आकाश पटेल पुत्र स्व0 अभिलाख चन्द्र वर्मा निवासी ग्राम बदलपुर चौखडिया थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर उम्र करीब 21 वर्ष,ईश्वर चन्द्र वर्मा उर्फ थानेदार वर्मा पुत्र मालिक राम वर्मा निवासी हन्नहिया रूखी मझारी थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को चोरी गई मोटर साइकिल अपाचे वाहन संख्या UP47AC3599 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आकाश पटेल जामा तलाशी से दो मोबाइल फोन आईफोन ब्लैक कलर स्क्रिन टूटी हुई ,रेडमी सफेद ब्लैक कलर जिसका पीछे का हिस्सा टूटा हुआ व 200 रूपये बरामद हुआ। अभियुक्तगण की निशादेही पर अभियुक्तगण द्वारा कुछ दिन पहले ग्राम बदलपुर शराब भठ्ठी थाना गैडास बुजुर्ग के पास से चोरी की गयी मोटरसाईकिल पल्सर वाहन न0 UP47X0864 को भी बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।