लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम रेडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपन्न
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240410-WA0016.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागीय कार्मिको को चुनाव ड्यूटी आर्डर का तमीला तथा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया जाना करेंगे सुनिश्चित, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी क्षम्य – जिला निर्वाचन अधिकारी
बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 एवं गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सरकारी/अर्द्धसरकारी विभागों के कुल 15049 कार्मिक का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर पर संपन्न हुआ।उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1723 मतदान बूथों पर चार मतदान कार्मिकों एवं 30 प्रतिशत अतिरिक्त रिजर्व कार्मिक के सापेक्ष प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत चुनाव में लगे मतदान कार्मिकों की ड्यूटी आदेश निर्गत किया जाएगा।द्वितीय रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर की उपस्थिति में किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए की समस्त विभागाध्यक्ष चुनाव में लगे अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी का आदेश तमीला कराते हुए इसकी सूचना नोडल अधिकारी कार्मिक को प्रदान करेंगे। सभी मतदान कार्मिक होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे,यह भी सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अमित कुमार, ऐश्वर्य दीप व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।