Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

देश के लोकतंत्र में अपने मताधिकार के प्रयोग करने का अमूल्य उपहार दिया है -: मुख्य विकास अधिकारी

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

मतदाता जागरूकता हेतु विकास भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर दोपहिया वाहन रैली को रवाना किया गया

बलरामपुर। जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देशन में लो नकसभा चुनाव सामान्य 2024 के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर द्वारा मतदाता जगरूकता हेतु विकास भवन परिसर से हरी झंडी दिखा कर दो पहिया वाहन रैली को रवाना किया गया।मतदाता जागरूकता रैली विकास भवन परिसर से होते हुए वीर विनय चौराहा भगवती गंज चौराहा फुलवरिया बाईपास होते हुए सुहागिन पुरवा से विकास भवन में संपन्न हुई।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि देश के लोकतंत्र में आपको अपने मताधिकार के प्रयोग करने का अमूल्य उपहार दिया है सभी मतदाता आयोजित होने वाले मतदान के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करके देश के लोकतंत्र को मजबूत करें उन्होंने कहा कि देश के मतदाता का एक-एक वोट अमूल्य हैमतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, सहायक निदेशक मत्स्य , जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी देहात, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा,विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रदीप दृवेदी,जिला समन्वयक राधिका मिश्रा, दीपिका तिवारी,बद्री विशाल, सुनील पासवान, समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.