प्रेम के वशीभूत होकर युवती घर से जेवर नकदी लेकर हुई फरार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा।
गोण्डा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव में प्रेम प्रसंग के मामले में एक प्रेमिका के अपने प्रेमी के साथ घर से गहने व नकदी लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने थाने में प्रेमी युवक समेत चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस को दिए तहरीर में कहा है, कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री 6/7 अप्रैल की रात्रि में घर से लापता हो गई। बताया कि गांव के ही रहने वाले एक युवक व उसके तीन अन्य सहयोगी उसे बहला फुसलाकर कर शादी करने के उद्देश्य से अपने साथ भगा ले गये हैं। स्वजनों का आरोप है कि जब अपने घर में देखा तो पाया की लड़की अपने साथ चालीस हजार रुपये की नकदी व एक लाख रुपए कीमत के आभूषण भी ले गई। मामले में इटियाथोक कोतवाली के निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।