Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बाबा साहब की 133वी जयंती मनाई गई

1 min read

 

संवाददाता – पवन गुप्ता

सादुल्लानगर/बलरामपुर सादुल्लानगर क्षेत्रांतर्गत स्थित सम्राट अशोक बुद्ध विहार दतलूपुर,घासीपोखरा के प्रांगण में भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी का 133 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा गया।जिसमें सम्राट अशोक बुद्ध विहार समिति (पंजीकृत) के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों के साथ-साथ बाबासाहब डॉ० अम्बेडकर के अनुयायी भी उपस्थित हुए।बुद्ध विहार के प्रबन्धक सियाराम सरोज ने विगत वर्ष के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि पिछले अंबेडकर जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत निकाले गए जुलूस में अपार भीड़ रही और जुलूस का रोड भी बहुत लंबा हो गया. इसलिए आगामी 14 अप्रैल 2024 को निकालने वाले जुलूस का रूट शॉर्टकट करने का निर्णय लिया गया डॉ अंबेडकर जन्मोत्सव के अवसर पर गौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रभात कुमार वर्मा सम्राट अशोक बुद्ध विहार दतलूपुर घासी पोखरा निकट मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सादुल्ला नगर रेहरा बाजार रोड पर हरी झंडी दिखाकर जुलूस धम्म यात्रा को रवाना किया धम्म यात्रा घासीपोखरा दतलूपुर सराय खास चौराहा से मुड़कर शहजौरा कंपोजिट विद्यालय के निकट बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा अर्पित किया गया.तत्पश्चात जुलूस मुबारकपुर राम रुच पुरवा होते हुए भैंसाही गोकुलाबुजुर्ग के रास्ते मददो चौरा गांव में पहुंचकर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. वहां से मददो घाट बाजार सादुल्ला नगर बाजार होते हुए अचलपुर विशंभरपुर से पुनः बुद्ध विहार पर पहुंचकर धम्म यात्रा का समापन किया गया यह जानकारी सियाराम सरोज ने दी इस अवसर पर सियाराम सरोज, अशोक सरोज सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थिति रहे

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.