सफल परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र व पुरुस्कार देकर किया गया सम्मानित
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार(बलरामपुर) विकास खंड क्षेत्र रेहरा बाजार के अन्तर्गत हनोमन प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार में कक्षा ग्यारह व कक्षा नौ के वार्षिक परीक्षा में अधिक अंक व शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले परीक्षार्थियों को पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर विगत वर्ष की भांति इस सत्र 2023 – 24 में भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा व कार्यक्रम का संचालन ऋषभ शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रजत वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा, कार्य कुशलता के साथ तकनीकी ज्ञान के सदुपयोग व उसके महत्व को बताया और उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्र/छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और प्रेरणा स्वरूप आगे अच्छा करने का शुभकामना दी।इस अवसर पर प्रभारी चंद्रभान वर्मा, रामदेव वर्मा, सहायक अध्यापक राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा,अवनीश कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, शिवा चंद्र वर्मा ,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती, सोनिया वर्मा,हरी राम वर्मा , अनीता देवी समेत काफी संख्या में छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।