मोटरसाइकिल सवार मां बेटे को ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा,मां की दर्दनाक मौत
1 min readरिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
मौके पर जुटी भारी भीड़,जमकर हुआ हंगामा
बेटे ने भाई के हत्यारोपियों पर लगाया आरोप
गोण्डा। जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर मार्ग पर बाइक सवार मां बेटे को ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। जिससे मां की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतका का बेटा इस भीषण हादसे में बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में बाईक सवार मां बेटे को गेहूं लदी ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया,जिससे मां की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को किसी तरह शांत कराया। मृतका के बेटे ने भाई के हत्यारोपियों पर दुर्घटना कराने का आरोप लगाया है।गोण्डा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर मार्ग पर आजाद नगर के पास सोमवार की दोपहर में गोण्डा जा रहे मां बेटे को गेहूं लदी ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया,जिससे मां की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद जुटी भीड़ ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को किसी तरह शांत कराया। तरबगंज थाना क्षेत्र के परियावा गांव की रहनी वाली मृतका मिथिलेश 55 वर्ष के बेटे सुनील शुक्ला ने बताया कि 11 माह पहले उनके प्रधान भाई की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने पैसा लेकर दो हत्यारोपी का नाम निकाल दिया था। मृतक के भाई का आरोप है कि जिन्होंने मेरे भाई की हत्या की थी। वह लोग बराबर धमकी दे रहे थे कि गवाह देने नहीं जाने देंगे और जान से मार देंगे। आज हम लोग गोंडा जा रहे थे। उन्हीं लोगों ने दुर्घटना करा दिया। इस दुर्घटना में मां की मौत हो गई और बाइक चालक बाल- बाल बच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना की सूचना पर पहुंची तरबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।