Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

परिषदीय स्कूल के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक कार्यक्रम को देख भाव विभोर हुई बी डी ओ तजवापुर,अनुष्का श्रीवास्तव

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बहराइच

आज मैंने अपनी आंखों से देखकर और कानों से सुनकर,पाया कि वास्तव में कान्वेंट स्कूलों को खुली टक्कर दे रहे है परिषदीय स्कूल ,बी डी ओ,अनुष्का श्रीवास्तव

वास्तव में कुम्भकार की तरह बच्चों को संवार रहे है परिषदीय शिक्षक,खण्ड विकास अधिकारी,अनुष्का श्रीवास्तव

रामगांव(बहराइच) आज रामगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय खाले पुरवा द्वितीय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से खण्ड विकास अधिकारी तजवापुर,अनुष्का श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा के अध्यक्षता में सकुशल सम्पन्न हुआ। मनाया गया।कार्यक्रम में परिषदीय स्कूल में ही पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने भैया बहिनों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।ग्रामीण परिवेश में उपरोक्त कार्यक्रम को स्वयं अपनी आंखों से देखकर व अपने कानों से संगीत की बयार को सुनकर बी डी ओ अनुष्का श्रीवास्तव के खुशी का ठिकाना ही न रहा।वे लगातार नन्हे मुन्ने भैया बहिनों के उत्साह वर्धन हेतु बार बार पुरुष्कार देती रही और बच्चों को ढेर सारा आशीर्वाद भी प्रदान किया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सन्दर्भदाता डॉ नँद कुमार शुक्ल और अनूप कुमार मिश्र ने भी परिषदीय स्कूलों की बढ़ती हुई लोकप्रियता से अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।उपरोक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ आनंद कुमार पाठक ने बी डी ओ और बी ई ओ के कार्यक्रम में सम्मलित होने की हार्दिक बधाई दी।जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने अपने संबोधन में अभिभावकों को अवगत कराया कि आप लोगो ने अपने आंखों के सामने ही यह देख लिया कि हमारे घरों के ही नन्हे मुन्ने बच्चे अब प्राईमरी जैसे सरकारी स्कूलों में कितनी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे है यह सब आज आप लोगो ने अपनी ही आंखों से देखा है और अपने ही कानो से सुना है।इस प्रकार अब हम ताल ठोक कर इस बात को कह रहे है कि अब हमारे परिषदीय स्कूल कान्वेंट और मांटेशरी स्कूलों को खुली चुनौती देते हुए आगे बढ़ रहे है।कार्यक्रम के संबोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को देखकर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की सराहना की।नोडल संकुल ज्ञानेंद्र पाल आजाद ने आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन तेज तर्रार शिक्षिका संध्या सिंह ने किया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कुंती मौर्य को मंच पर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उत्कर्ष तिवारी,बृजेन्द्र पाण्डेय, डॉ प्रीती सिंह,गुलफिसा मुख्तार,वैशाली शर्मा,प्रियंका मौर्या,प्रदीप अवस्थी सहित दर्जनों शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे।इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने दी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.