बरसी की मजलिस का किया गया आयोजन
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240416-WA0204.jpg?fit=1024%2C473&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला (बलरामपुर)इमाम बारगाह मीर नाज़िम साहब में एक मजलिस आयोजन हुआ स्वर्गीय मास्टर अमीर हैदर के बरसी की मजलिस का आयोजन उनके बेटों द्वारा किया गया, बीते दिन सन्ध्या हुई मजलिस का संचालन मौलाना शानदार साहब ने किया मजलिस सर्व प्रथम तिलावत ए कुरआन ए पाक से हुई, मजलिस से पूर्व हिन्दुस्तान के मशहूर व मारूफ शायर अमीर हसन आमिर साहब, सलीम बलरामपुरी साहब,सफ़दर उतरौलवी साहब,हसन जाफर साहब, नशशन साहब ने अपने कलाम पेश किये।मजलिस की ख़िताबत बाहर से आये हुवे मशहूर आलिम हुज्जतुल इस्लाम मौलाना हैदर अब्बास साहब ने की उन्होंने बताया कि बुज़ुर्गो को अपने नोजवानो को बिज़नेस स्किल की शिक्षा देनी चाहिये अंत में मौलाना ने मजलिस में मसाएब आले मोहम्मद स०अ० बयान किये जिस पर अजादारों ने अश्क बहाये मजलिस में सैकड़ो लोगो ने शिरकत की अंत मे मजलिस में आये हुए सभी लोगो का मरहूम के बेटों डॉ नेहाल,मीनू रिज़वी,माही रिज़वी, आमिर रिज़वी, डॉ आरिफ रिज़वी ने शुक्रिया अदा किया ।