आग लगने से फूस के पांच घर मय गृहस्थी जलकर राख
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की सुबह आग लगने से फूस के पांच घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गए।
घटना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम बुढ़वलिया से जुड़ी है। बुधवार की सुबह यहां सन्तराम राव के छप्पर में अचानक आग लग गई। ज़ब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक घर को अपने आगोश मे लेने लगी। ग्रामीण फायर विभाग को सूचित करके आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे,तब तक दमकल वाहन के साथ फायर कर्मी पहुंच गए। करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सुरेंद्र राव,उमेश, अवध राम वर्मा व अली अहमद का छप्पर का घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गया। हल्का लेखपाल नौसाद अली ने बताया की पांच लोगों के छप्पर के घर मय गृहस्थी जले हैं। जांच कर रिपोर्ट उच्चधिकारियों को सौंपी जा रही है।