अपात्र को मिल रहा खाद्यान्न,डीएसओ से शिकायत
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20230702-WA0002.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत परसपुर में कुछ लोगों द्वारा चार पहिया वाहन,पक्का मकान तथा दुकान संचालित कर अपात्र होते हुए भी पात्र गृहस्थी का कार्ड बनवाकर हर माह खाद्यान्न लिया जा रहा है।इसकी शिकायत एक व्यक्ति ने जिला पूर्ति अधिकारी से की है।मामला परसपुर नगर पंचायत से जुड़ा है। यहाँ के निवासी रमाशंकर ने जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि नगर पंचायत के रहने वाले संतोष का पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पूर्ति विभाग की ओर से जारी किया गया है,जिस पर वह प्रत्येक माह खाद्यान्न का उठान कर रहे हैं। आरोप है कि संतोष के पास चार पहिया वाहन, पक्का मकान तथा दुकान है। अपात्र होते हुए भी खाद्यान्न उठाकर योजना का लाभ ले रहे हैं। शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। जिला आपूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय ने बताया कि परसपुर कस्बे के एक व्यक्ति द्वारा अपात्र होते हुए भी राशन कार्ड बनवाए जाने की शिकायत मिली है। जांच के लिए पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट मिलने पर सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।