रोजी रोटी के लिए घर से निकले दो युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत, चार की हालत गंभीर
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240507-WA0243.jpg?fit=932%2C516&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर
उतरौला(बलरामपुर) रोजी रोटी के सिलसिले में पूना के लिए घर से निकले जालना(महाराष्ट्र)में उतरौला क्षेत्र के दो युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत,चार लोगों की हालत गंभीर।गांव में मातम पसरा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल।थाना गैंडा़स बुजुर्ग क्षेत्र के ग्राम धोबहा निवासी मुकेश कुमार उर्फ छोटू , अरविंद पुत्र गण मेवालाल व संजय पुत्र मिठाई लाल 36वर्ष, आकाश उर्फ गोलू पुत्र बृज मोहन 18वर्ष,तथा टेढ़वा ऐमा निवासी रवि कुमार पुत्र बहोरी 19वर्ष पांच मई 2024 रविवार को मझौव्वा कुरथुवा निवासी तबरेज नियाजी के साथ कार में सवार होकर रोजी रोटी के लिए पूना जा रहे थे सोमवार को महाराष्ट्र प्रदेश के जालना शहर पहुंचते ही सड़क दुर्घटना में मुकेश कुमार उर्फ छोटू 22वर्ष व रवि 19वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई,जबकि तबरेज नियाजी,संजय,आकाश उर्फ गोलू गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों का उपचार जालना शहर के अस्पताल में चल रहा है।सड़क हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।