डिजिटल लाइब्रेरी का प्राचार्या ने फीता काटकर किया शुभारंभ
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
परसपुर, गोण्डा। स्थानीय कस्बा स्थित प्रगति डिजिटल लाइब्रेरी का प्राचार्या डॉक्टर वीना सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। डिजिटल लाइब्रेरी के प्रबंधक व संचालक अजीत सिंह व संस्थापक मनोज यादव ने बताया कि परसपुर-बेलसर मार्ग पर इफको बाजार के बगल स्थित प्रगति डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर वीना सिंह ने फीता काटकर किया। डॉ० वीना सिंह ने कहा कि अब क्षेत्र के बच्चों को अपने ही क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा मिल सकेगी। अजीत सिंह ने बताया कि उक्त लाइब्रेरी विद्यार्थियों को बैठने की वातानुकूलित सुविधा के साथ ही किताबें,वाईफाई व समाचार पत्रों की सुविधा से पूर्ण है। इस अवसर पर दीपक सिंह, डॉ० सीमा तिवारी,विवेक सिंह,भूपेंद्र सिंह,राजीव सिंह जुगनू,कमल सिंह, पिंकू पाण्डेय,पुरुषोत्तम दूबे, धनंजय तिवारी,भुजंग प्रसाद,सत्य नारायण सिंह,विजय प्रताप सिंह आदि रहे।