Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सपा प्रत्याशी भगतराम मिश्र ने कर्नलगंज पहुंचकर किया जनसंपर्क,मांगा समर्थन

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप,कहा- नामांकन पत्र खारिज करवाने पर मुंहमांगी कीमत का दिया आफर।

यहाँ किसी का दबदबा नहीं,दबदबा केवल भगवान और संविधान का।

कर्नलगंज,गोण्डा। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी भगतराम मिश्र मंगलवार को कर्नलगंज तहसील पहुंचे। तहसील आगमन पर वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस नेता त्रिलोकीनाथ तिवारी के नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ताओं व सपा,कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। श्री मिश्र ने पीड़ित अधिवक्ताओं से मुलाकात की और समर्थन की अपील करते हुए अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज कराये गये मुकदमे को लेकर उनसे जानकारी हासिल कर कदम से कदम मिलाकर चलने का ऐलान किया। साथ ही सरकार बनने पर मुकदमा खत्म करवाने का आश्वासन दिया। सपा प्रत्याशी ने लोगों को अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर गंभीर आरोप लगाया। कहा कि दो मई को नामांकन के एक दिन पहले रात में हमारे यहाँ भारतीय जनता पार्टी से संबंधित कुछ अधिवक्ता गये थे, जो कह रहे थे कि मुझे प्रदेश भाजपा कार्यालय ने आपके पास भेजा है व आपसे कुछ बात करनी है। जब मैंने बात करनी शुरू की तो उन लोगों ने कहा कि आप अपना नामांकन खारिज करवा लीजिए। जो मुंहमांगी कीमत होगी वह आपको देंगे और आपके दोनों बेटों को मुख्यमंत्री से बैठकर बात करके कहीं ना कहीं अर्जेस्ट करेंगे। आपको एक अलग से सम्मान दिया जायेगा और आपके ऊपर आरोप भी नहीं लगेगा कि आपने नामांकन वापस ले लिया है। यह साजिश इस भाजपा सरकार की है। मैंने तीन मई को नामांकन के दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को व्हाट्सएप करके जानकारी दे दी थी कि इस तरीके से षडयंत्र मेरे साथ किया जा रहा है। तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूँ कि हमको केवल भगवान मैनेज कर सकते हैं और हमको कोई मैनेज नहीं कर सकता। लोग कह रहे हैं कि प्रत्याशी मैनेज हो गया है। यह दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि किसी का भी कोई दबदबा नहीं चलता है और ना ही दबदबा है। भगवान के आगे और संविधान के आगे मेरे हिसाब से किसी का दबदबा नहीं चलता है। हम आप लोगों के बीच समर्थन मांगने आये हैं। जो भी विकास कार्य होंगे वह कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में किये जायेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगतराम मिश्र ने कहा कि यहाँ जातिगत कोई मामला नहीं है। यहाँ पर चुनाव ही नहीं हो रहा है। यहाँ पर सिर्फ मैं सपा प्रत्याशी भगतराम मिश्र चुनाव लड़ रहा हूँ। बाकी सभी लोगों की यहाँ जमानत जब्त होने जा रही है। कोई लड़ाई में ही नहीं है। सांसद बृजभूषण सिंह का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के संविधान के आगे कोई दबदबा नहीं है। मेरे ऊपर संविधान और ईश्वर को छोड़कर किसी को दबाव बनाने की कोई हैसियत नहीं है। मैने आप लोगों को पहले ही बता दिया कि मुझे इतना आफर दिया गया था कि कोई साधारण आदमी होता तो वह मैनेज हो जाता। कहा कि मैं सिर्फ चरित्र को मानता हूँ। यदि इस देश में किसी का चरित्र सही नहीं है तो धन की कोई हैसियत नहीं है। हमारे लिए वह जूते की नोंक के बराबर है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि कैसरगंज लोकसभा सीट सहित उत्तर प्रदेश के सभी सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी। इस मौके पर सपा नेता विनोद कुमार शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल जी तिवारी, त्रिलोकी नाथ तिवारी, रामबाबू पाण्डेय, उग्रसेन मिश्र, सुरेंद्र द्विवेदी, ओमप्रकाश यादव, अमरेश कुमार चतुर्वेदी, मोहित मिश्र, जीतलाल गोस्वामी, अनिल शुक्ल, शैलेंद्र कुमार तिवारी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता, कांग्रेस व सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.