संसदीय सीट श्रावस्ती के लिए मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रेक्षक की अध्यक्षता में हुआ संपन्न
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240508-WA0230-1.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद मतदान कार्मिकों को विधानसभा हुई तय
बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 एवं गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु संसदीय सीट श्रावस्ती तथा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह व प्रेषक किशोर कुमार की अध्यक्षता में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर पर संपन्न हुआ।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सीट श्रावस्ती की जनपद में तीन विधानसभा बलरामपुर , तुलसीपुर , गैंसड़ी के लिए मतदान बूथों के सापेक्ष चार मतदान कार्मिक एवं 20 प्रतिशत अतिरिक्त रिजर्व कार्मिक एवं गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत दो अतिरिक्त मतदान कार्मिक कुल 6462 मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सकुशल रूप से संपन्न कराएद्वितीय रेंडमाइजेशन के उपरांत चुनाव में लगे मतदान कार्मिकों का विधानसभा क्षेत्र तय हो गया है। तृतीय रेंडमाइजेशन के उपरांत पोलिंग पार्टियों का बूथ अलॉट होगा ।जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी का मतदान कार्मिकों का शीघ्र ही द्वितीय प्रशिक्षण कराए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, डीडीओ गिरीश चंद्र पाठक, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अमित कुमार, ऐश्वर्य दीप व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।