पुलिस टीम व 9वीं वाहिनी एस0एस0बी0 फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा कुल 11- 11 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
श्रीदत्तगंज(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे थाना कोतवाली जरवा पुलिस टीम व 9वीं वाहिनी एस0एस0बी0 फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त राजन उम्र करीब 32 वर्ष व सरवन उम्र करीब 28 वर्ष पुत्रगण दादा पण्डा निवासीगण ग्राम रमवापुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को क्रमशः प्लास्टिक के झोलों में 11- 11 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 41/2024 व मु0अ0सं0 42/2024 अंतर्गत धारा 60(1) Ex. Act पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।