मतदाता जागरूकता के तहत परिषदीय विद्यालयों में बाल संसद का गठन हुआ
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला ( बलरामपुर) मतदान प्रतिशत बढ़ाने को जिलाधिकारी के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत खंड शिक्षा अधिकारी उतरौला की देखरेख में सभी परिषदीय विद्यालयों में बाल संसद का गठन हुआ। बीईओ सुनीता वर्मा ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने तथा लोकतंत्र की महापर्व में सभी की सहभागिता सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वृहद मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में बाल संसद का गठन वोटिंग प्रक्रिया से हुआ।बाल संसद के गठन को लेकर छात्रों में अति उत्साह देखने को मिला। बाल संसद के गठन से छात्रों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता विकसित होगी।ग्राम में बाल संसद द्वारा बाल हठ एवं जागरूकता के माध्यम से मतदान जरूर करने को लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा मतदान के दिन बाल संसद एवं छात्रों द्वारा प्रातः घर घर जाकर सीटी बजाकर विभिन्न स्लोगन ‘ पहले मतदान फिर जलपान’ आदि के माध्यम में मतदान करने को प्रेरित किया जा रहा है।