Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

राम चरित्र वर्मा अध्यक्ष व सन्तोष कुमार सोनी चुने गए महामंत्री

1 min read

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ बलरामपुर

बलरामपुर प्रेस क्लब के तहसील इकाई उतरौला का हुआ गठन

उतरौला(बलरामपुर)बलरामपुर जनपद में चल रहे प्रेस क्लब बलरामपुर के संगठन को मजबूत करने के लिये जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आज दिनांक 12/05/ 2024 को तहसील उतरौला में संगठन के चुनाव को लेकर कैम्प कार्यालय उतरौला में एक बैठक किया गया। उक्त बैठक में सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष के पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए यह निर्णय लिया गया कि सर्वसम्मति से पुनः राम चरित्र वर्मा को तहसील अध्यक्ष का दायित्व सौंप दिया गया है।इसी क्रम में महामंत्री सन्तोष कुमार सोनी को मनोनीत किया गया।उक्त बैठक में संगठन के अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया जिसमे विजयपाल वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पवन सोनी , लल्लू मौर्य,मोबीन सिद्दीकी,पवन गुप्ता, हिसामुद्दीन अंसारी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया और चन्द्र भूषण माथुर को संरक्षक मनोनीत किया गया है और गुलाम नबी को तहसील मंत्री व डॉ अरशद को संयुक्त मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। हिन्दी दैनिक समाचार पत्र बलरामपुर केसरी सम्पादक व अध्यक्ष राम चरित्र वर्मा ने कहा कि हमारे संगठन के सम्मानित पत्रकार साथियों द्वारा जो जिम्मेदारी पुन: दिया गया है उसको जिम्मेदारी के साथ निभाने का वादा किया और उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमारे संगठन के पत्रकार साथियों ने ये जिम्मेदारी सौंपी थी उसे जिम्मेदारी के साथ निभाया और हमारे पत्रकार साथियों का भरपूर सहयोग मिलता रहा।वहीं सुहेल खान व लल्लू सिंह को मीडिया प्रभारी नियुक्त कर संगठन की जिम्मेदारी सौपा गया है। इस मौके पर पत्रकार साथियों को कलम, डायरी देकर सम्मानित किया गया।इस बैठक में जेपी त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,पवन सोनी, विजय विश्वकर्मा, करीम खान, रामपाल वर्मा, सिराज अहमद, सुहेल खान,रक्षा राम यादव, माता प्रसाद यादव , अरशद खान, रमेश कुमार विश्वकर्मा, रामरूप यादव, अनिल कुमार गुप्ता, अनवरुल हक सहित संगठन के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.