प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का बढ़ाया मान
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-सोमवार को सी० बी० एस० ई० द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय (महर्षि विद्या मंदिर मनकापुर) का परिणाम शत् प्रतिशत रहा। कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग की छात्रा सुरभी उपाध्याय 88.5 प्रथम और प्रगति सिंह 85.5 द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा दसवीं की छात्रा नन्दनी प्रजापति ने 92.6 प्रतिशत अकं प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय का मान बढ़ाया। शत प्रतिशत परिणाम देखकर विद्यालय के प्राचार्य डा० पीताम्बर सिंह बेहद खुश नजर आए एवम् सभी शिक्षकों का अभिवादन व्यक्त किया प्राचार्य द्वारा बच्चों एवमं शिक्षकों मिष्ठान खिलाकर खुशी जताई गई। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।