हल्दी की खेती से बदलेगी किसानों की किस्मत
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ बलरामपुर
पानी संस्था ने हर साल की तरह इस साल भी कराया हल्दी की बुवाई
कम खर्च में ही चार गुना तक मुनाफा देती है हल्दी की खेती
बलरामपुर: अगर आप तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो हल्दी की खेती में हाथ आजमा सकते हैं. ये फसल छायादार वाली जगह पर भी लगा सकते हैं. ऐसे में इसकी बुवाई आप आम-अमरूद के बगीचे में भी कर सकते हैं. औषधीय गुण होने के चलते इस फसल को जानवर भी नहीं खाना चाहते हैं. साथ ही इसका इस्तेमाल कई दवाओं को बनाने में किया जाता है. इन तमाम बातों की वजह से ही इसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है और खेती करने वाले किसान अच्छी आमदनी प्राप्त करते हैं. इस आईडिया पर खेती करने से किसानों को डबल मुनाफा भी हो सकता। इसी को देखते हुए टाटा ट्रस्ट व पानी संस्थान द्वारा चलाई जा रही सीएसएएल-1 परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत पिपरा ग्रांट बलरामपुर में परियोजना के कृषि एसएमएस डॉक्टर प्रदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में किसान गीता देवी पति सुखराज वर्मा के यहां 1.5 बीघा भूमि में पिताम्बरी हल्दी की बुवाई की गई और 1.5 बीघा में भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर) केरला से लाया गया प्रगति प्रजाति की हल्दी की बुवाई की गई. इसके साथ ही जिले से आई टीम में रविंद्र सिंह, ब्लॉक टीम से कल्पना सिंह, ब्रह्मदेव वर्मा, मनीष सिंह,रिंकी यादव, सलोनी सिंह व किसान कौसर माबुदी, विद्याराम मौर्य, तिलक राम, राम चरित्र, अजय आदि किसान उपस्थित रहे!