जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 24 घंटे सक्रिय है उड़नदस्ता व प्रवर्तन एजेंसिया
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जनपद की सीमा पर चेक प्वाइंट पर एफएसटी द्वारा अवैध शराब , नकदी आदि की जा रही है सघन जांच
चुनाव के दौरान अवैध शराब, धनबल के प्रयोग पर कड़ाई से लगाए रोक , चुनाव में धनबल का प्रयोग , अवैध शराब, रेवड़िया बांटने वालो विरुद्ध होगी कड़ी करवाई – जिला निर्वाचन अधिकारी
आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर धरपकड़ करते हुए जब्त की गई 2571 लीटर शराब , कुल 3431 लीटर अवैध शराब हुई है जब्त
वन विभाग एवं पुलिस द्वारा भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीयसीमा पर कड़ी चौकसी रखते हुए नारकोटिक्स आदि का मूवमेंट कदापि न हो यह करेंगे सुनिश्चित – जिला निर्वाचन अधिकारी
बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र , निष्पक्ष , शांतिपूर्ण , प्रलोभन मुक्त संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में धनबल का प्रयोग,अवैध शराब, नकदी आदि के प्रयोग पर कड़ाई से रोक लगाई जाने को 36 उड़नदस्ता , 42 स्थाई निगरानी टीम तथा प्रवर्तन एजेंसी (आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नारकोटिक विभाग) 24 घंटे सक्रिय है।उड़नदस्ता टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं नकदी अवैध , अवैध शराब आदि की शिकायत पर 100 मिनट के अंदर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।जनपद की सभी सीमाओं पर चेक पॉइंट पर 36 स्थाई निगरानी टीम द्वारा 24 घंटे नजर रखी जा रही है , स्थाई निगरानी टीम द्वारा वाहनों की सघन जांच करते हुए चुनाव को प्रभावित करने वाले सामग्रियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त वीडियो निगरानी टीम द्वारा प्रत्याशियों के जनसभा एवं रैली आदि पर नजर रखी जा रही है एवं परमिशन के अनुसार ही जनसभा एवं रैली का आयोजन हो इसकी निगरानी की जा रही है।जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर धर पकड़ करते हुए कुल 2571 लीटर शराब जब्त की गई है।आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 3431 लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने वन विभाग एवं पुलिस विभाग तथा अभिसूचना के सभी इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि भारत- नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कड़ी चौकसी रखते हुए नारकोटिक एवं ड्रग आदि का मूवमेंट ना हो यह सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र , निष्पक्ष , शांतिपूर्ण , भयमुक्त , प्रलोभनमुक्त , समावेशी चुनाव संपन्न कराने को दृढ़संकल्पित है , धन शबल का प्रयोग, अवैध मदिरा आदि से चुनाव की गरिमा को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।