Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

ट्रेन के एसी कोच में आग लगने से हड़कम्प,यात्रियों में मची भगदड़

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

रेल कर्मियों व आरपीएफ के सहयोग से आगू पर पाया गया काबू।

गोण्डा। दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे रेल यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में ट्रेन को कचहरी रेलवे स्टेशन के पास रोका गया। ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे। रेल कर्मियों व आरपीएफ के सहयोग से आगू पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गुरूवार की दोपहर 2:25 बजे छपरा से आनंद विहार की ओर जा रही (05251) स्पेशल ट्रेन गोंडा कचहरी स्टेशन पहुंची थी। तभी उस ट्रेन के एसी कोच नंबर एम-2/222286 व एम-2 कोच में पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं फैलते ही यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक दी। कुछ ही पल में पूरे ट्रेन में घना धुआं फैल गया। ट्रेन रुकते ही यात्री इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन में मौजूद कर्मियों और आरपीएफ स्टाफ विनायक सिंह ने अग्निशमन यंत्र के सहयोग से बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में उपकरण में लगी आग बुझा दी गई। साथ ही प्रभावित कोच के यात्रियों को बगल वाले कोच में शिफ्ट कराया गया। इस कारण ट्रेन को 50 मिनट तक रोका गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.