बलरामपुर में गरजे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ बलरामपुर
बलरामपुर। गैसड़ी विधानसभा मे चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गैसड़ी विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने मंच पर पहुंचते ही भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया सबसे पहले उन्होंने कहा पहले का नारा था रोटी कपड़ा और मकान, वो तो अभी है जरूरी लेकिन अब संविधान बचाना जरूरी है। भाजपा की सरकार को इसलिए बदलना है क्योंकि इस बार अगर ये सत्ता में आ गए संविधान को भी बदल देंगे। सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव केंद्र सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया बोले ये वही सरकार जो किसानों के लिए काले कानून लाती है। ये सरकार है जिसके शासनकाल में किसान पर थार गाड़ी चढ़ाई जाती है। ये वही सरकार है जो किसानों की यूरिया चोरी करती है और उसे नैनो यूरिया से बदलती है। योगी आदित्यनाथ पर बोले हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें हटना ना होता तो वो कन्नौज में मेरे पूजा करने के बाद भाजपाइयों से मंदिर ना धुलवाते। अखिलेश यादव ने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल ने कहा है वह शत प्रतिशत होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी चार चरणों के चुनाव के बाद ये साफ हो गया है कि भाजपा जा रही है। जब सातवें चंरण का चुनाव होगा तो जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा और ये सरकार बदल जाएगी। इंडिया गठबंधन की आंधी पूरे देश में चल रही है।