छात्रों व ग्रामीणों को दिया गया योग प्रशिक्षण
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला(बलरामपुर) छात्रों व ग्रामीणों में योग को बढ़ावा देने के लिए आयुष विभाग ने योग प्रशिक्षक तैनात किया है। योग प्रशिक्षक गांवों के प्राथमिक विद्यालयों व उतरौला में स्थित राजकीय यूनानी चिकित्सालय में प्रशिक्षण देते हैं।योग प्रशिक्षक विजय कुमार मौर्य ने बताया कि वह क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में जाकर वहां के छात्र छात्राओं को योग का प्रशिक्षण देते हैं। इसी तरह राजकीय यूनानी चिकित्सालय उतरौला में आए मरीजों को योग क्रिया अपनाने की सलाह देते हैं तथा उन्हें योग में प्रशिक्षित करते हैं। इस योजना से छात्राओं व ग्रामीणों को काफी लाभ मिल रहा है। राजकीय यूनानी चिकित्सक डा दिनेश कुमार ने बताया कि शासन ने मरीजों व छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए योग क्रिया अपनाने की योजना बनाई है। योग क्रिया में प्रशिक्षित करने के लिए संविदा पर योग प्रशिक्षक की तैनाती कर रखी है जो माह में बीस घण्टे अस्पताल व बारह घण्टे विधालय में प्रशिक्षण देते हैं। ग्राम सचिवालय में ग्रामीणों को समय समय पर योग प्रशिक्षण दिया जाता है।