मामूली कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष, तीन गंभीर घायल
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में मामूली सी कहासुनी ने उस समय बड़ा खतरनाक रूप ले लिया,जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घात लगाकर बांका से प्राणघातक हमला बोल दिया। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया है। मामले की सूचना कोतवाली में दी गई है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम रेंवारी भितिहा में मंगलवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। कोतवाली इलाके के ग्रामपंचायत रेंवारी में किसी कार्यक्रम में भितिहा निवासी हीरालाल गोस्वामी व महादेव गोस्वामी पुत्र देवीप्रसाद गोस्वामी व कार्तिक गोस्वामी पुत्र महादेव गोस्वामी शामिल होने के लिए गए थे। तभी वहाँ पर पहले से मौजूद गाँव के ही निवासी विनोद गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, रामलखन तथा वीरू आदि से किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने बड़ा हिसंक रूप ले लिया। जहाँ धारदार हथियारों से लैस होकर एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। गांव वालों के हस्तक्षेप पर किसी तरह मामला शांत हुआ, लेकिन तब तक हीरालाल गोस्वामी व महादेव गोस्वामी तथा कार्तिक गोस्वामी गंभीर रूप से घायल होकर गिर गये। गांव वालों ने किसी तरह से घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर इमरान मोइद ने सभी का इलाज किया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में हीरालाल की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जाता है कि उन्हें गोंडा से लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। पीड़ित परिजन का कहना है कि विनोद गोस्वामी शातिर अपराधी है व कर्नलगंज थाने में होमगार्ड भी है,जिसकी वजह से अभी तक विनोद गोस्वामी पर थाने की पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह का कहना है कि घटना संज्ञान में है और पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है।