नोडल अधिकारी , जिलाधिकारी एवं विधायकगण ने किया स्मार्ट क्लास एवं कंप्यूटर लैब का फीता काटकर उद्घाटन *प्राथमिक विद्यालय अड़ार पाकड़ में छात्रों को मिलेगी कॉन्वेंट
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
प्राथमिक विद्यालय अड़ार पाकड़ में छात्रों को मिलेगी कॉन्वेंट की सुविधा , आधुनिक तकनीकी के प्रयोग से शैक्षिक गुणवत्ता में आयेगा सुधार – जिलाधिकारी
बलरामपुर।वृक्षारोपण जन अभियान के लिए नामित नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा प्राथमिक विद्यालय अड़ार पाकड़ में अति अत्यधिक स्मार्ट क्लास एवं कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया।इस दौरान छात्रों ने अतिथियों को स्वयं बनाई गई पेंटिंग भेंट की । अतिथियों ने छात्रों की पेंटिंग की सराहना की तथा विद्यालय में बेहतर पठन पाठन का निर्देश दिया।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया की प्राथमिक विद्यालय अड़ार पाकड़ में सीएसआर फंड से स्मार्ट क्लास एवं कंप्यूटर लैब का कार्य कराया गया है। स्मार्ट क्लास एवं कंप्यूटर से छात्र बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे एवं उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में और सुधार होगा।