Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने चोरी के मॉल के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला (बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी उतरौला प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 31.07.2024 को थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 166/2024 धारा 305(ए)/331(2) बी0एन0एस0 से संबंधित प्रकरण का अनावरण करने हेतु गठित टीम द्वारा खास सूचना पर अज्ञात चोरो की पहचान रसीद पुत्र मो0अयूब खान निवासी मकान नं0 13 फातिमाबाई चाल गुलशन नगर जोगेश्वरी बेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र , इमरान पुत्र अमजद नि0 ग्राम भैरमपुर बङहरा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर, साहिल उर्फ नजीर पुत्र सिराजुल्ला चौधरी निवासी ग्राम गंगवा छपिया थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर हाल मुकाम निवासी रुम नं0 613 जोगेश्वरी बेस्ट बहरामबाग गुलशनगर थाना ओशीवारा बेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र कर भड़वाजोत नहर पुलिया के पास रामपुर बगनहा जाने वाले मार्ग से मोटर साइकिल सवार जाते हुए तीनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के माल एक अदद हार पीला धातु,एक अदद अंगूठी पीला धातु,एक अदद चेन पीला धातु,एक जोड़ी कान का टप्स पीला धातु 03 अदद मोबाइल 03 अदद घड़ी सिल्वर कलर 03 अदद चिट बन्दी के जामा तलाशी के रूपये क्रमशः अभियुक्त रसीद से 700/, अभियुक्त इमरान से 400/ व साहिल उर्फ नजीर से 500/ रूपये व 8.घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बजाज पल्सर नं0 GJ06HQ5509 की बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.