जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
02 अक्टूबर गांधी जयंती पर 05 ग्राम पंचायतों में होने वाले विशेष ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति सहित जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ग्राम के विकास का विजन डॉक्यूमेंट है ग्राम पंचायत विकास योजना – जिलाधिकारी
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना की कार्ययोजना के संबध में बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की ग्राम पंचायत विकास योजना ग्राम के विकास का विजन डॉक्यूमेंट होता है, ग्राम पंचायत विकास योजना में ग्राम के विकास के लिए सभी विभागों के कार्यों को सम्मिलित किया जाए। इसके लिए ग्रामों में बैठक की जायेगी।उन्होंने बताया की 02 अक्टूबर गांधी जयंती पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 05 ग्राम पंचायत फरेंदा,बलुवाबलुई विकास खंड बलरामपुर,भिटौढीं,बनगवां,गायडीह विकास खंड श्रीदत्तगंज में ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक की जायेगी।ग्राम सभाओं में जिला विकास पंचायत योजना की बैठक के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।इस दौरान विभागों के ग्राम पंचायत कर्मचारियों के अतिरिक्त विकास खंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।इस दौरान जिला विकास अधिकारी,पीडी डीआरडीए , जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, ग्राम प्रधान व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।