जिलाधिकारी एवं विधायक ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को कंबल ,शॉल एवं फल आदि का किया वितरण
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिलाधिकारी एवं विधायक बलरामपुर सदर ने वृद्धजनों का लिया हालचाल, सभी का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सहित बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए का दिया निर्देश
बलरामपुर।अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं विधायक बलरामपुर पल्टूराम द्वारा तहसील सदर के ग्राम आबर में वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को कंबल , शॉल एवं फल आदि का वितरण किया गया।इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों का हालचाल लिया एवं सभी का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने सहित बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा की वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को कोई परेशानी न हो , सभी को बेहतर सुविधाए प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं से भी लाभान्वित किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा सभी वृद्धजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस दौरान सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी, समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता, बृजेंद्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।