सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में एआरटीओ एवं प्रभारी यातायात द्वारा किया गया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।सड़क सुरक्षा पखवाडा दिनांक 02.10.2024 से 16.10.2024 तक के कार्ययोजना के अनुसार आज दिनांक 03.10.2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा द्वितीय दिवस के अवसर पर जनपद के बस,ट्रक,आटो,ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में एआरटीओ एवं प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में एआरटीओ एवं प्रभारी यातायात द्वारा बस,ट्रक,आटो,ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया गया व सड़क पर अपनी लेन में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट लगाने हेतु, तथा शाराब पीकर वाहन न चलाने व ओवर स्पीडिंग न करने, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु जागरुक किया गया तथा सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी गयी ।