गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हो कार्य के लिए जिलाधिकारी का लगातार निरीक्षण जारी
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
डीएम ने कार्यालय अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत गैंसड़ी के निरीक्षण के साथ- साथ नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का भी किया निरीक्षण
नगर पंचायत द्वारा गैंसड़ी बाजार में सीसी रोड व इंटर लॉकिंग कार्य का डीएम ने परखी गुणवत्ता, नगर पंचायत के निर्माणधीन कार्यालय का भी किया निरीक्षण , समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं सरकारी कार्यालयों को मध्यस्थतों से मुक्त कराने , अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं जनमानस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा विकासपरक निर्माणधीन परियोजनाओं एवं निर्माण कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हो इसके लिए डीएम श्री पवन अग्रवाल का लगातार निरीक्षण जारी है।इसी क्रम में डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गैंसडी का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने अधिष्ठान कार्य, रिकॉर्ड रूम सहित विभिन्न पटलों के कार्यों का जायजा लिया एवं ग्रांट रजिस्टर , शिकायत निस्तारण रजिस्टर सहित विभिन्न रजिस्टरो को देखा।उन्होंने शिकायतकर्ता को फोन मिलाकर शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का फीडबैक लिया । उन्होंने कड़े निर्देश दिए की प्रातः 10 से 12 जनमानस की शिकायतों को सुनते हुए शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए, इसमें किसी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।उन्होंने नगर पंचायत में जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों के बनाए जाने की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी प्रमाण पत्र समय से जारी किया जाए , इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने अभिलेखों के बेहतर रखरखाव एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।इस उपरांत उन्होंने निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन में सीलन तथा बीम की ढलाई का कार्य गुणवत्तापूर्ण ना पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की , उन्होंने कड़े निर्देश दिया की पाई गई कमियों को सही कराया जाए तथा कॉन्ट्रेक्टर के पेमेंट में कटौती की जाए।इसके उपरांत उन्होंने नगर पंचायत द्वारा गैंसड़ी बाजार में कराए जा रहे सीसी रोड एवं इंटरलॉकिंग कार्य की गुणवत्ता का गहन निरीक्षण किया।उन्होंने खुदाई कराकर मानक के अनुसार सीसी रोड की मोटाई को देखा , उन्होंने इंटरलॉकिंग कार्य के संबध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए की सीसी रोड एवं इंटरलॉकिंग का कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गैंसड़ी, नायब तहसीलदार तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।