Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एक दिन का अधिकारी बन छात्राओं ने संभाला प्रशासनिक कार्य

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

उच्च पदों पर जाने के लिए छात्राओं का बढ़ेगा मनोबल

बलरामपुर महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान (फेज-05) के अन्तर्गत दिनांक 03 अक्टूबर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके क्रम में आज विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में कक्षा-08 में कस्तूरबा बालिका विद्यालय श्रीदत्तगंज में अध्ययनरत बालिका अंजूम एवं विकास खण्ड सदर बलरामपुर में सिटी माण्टेश्वरी इण्टर कॉलेज, बलरामपुर में कक्षा-10 में अध्ययनरत बालिका दिव्यानी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी बलरामपुर के पद पर विमला विक्रम डिग्री कॉलेज पचपेड़वा में डी०एल०एट० की छात्रा कोमल मिश्रा को एक दिन का सांकेतिक अधिकारी नियुक्त किया गया।
इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि बालिकाएं जो स्कूली शिक्षा में अध्यनरत है , उन्हें इसके माध्यम से प्रेरणा मिले तथा शासन प्रशासन के उच्च पदों पर जाने के लिए उनका मनोबल बढ़ सके।इस अवसर जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुशील कुमार सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, प्रदीप कुमार द्विवेदी, कनिष्ठ सहायक, अमित कुमार, बद्री विशाल तिवारी, परामर्शदाता, सुनील कुमार वर्मा, आकड़ा विश्लेषक, ललित कान्त वर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर, राजेश कुमार, आउटरीच कार्यकर्ता, प्रदीप शुक्ला, आउटरीच कार्यकर्ता, चिनकान प्रसाद, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, तथा विकास खण्ड-श्रीदत्तगंज में ए०डी०ओ०आई०एस०बी० सुशील तिवारी, एवं कार्यालय के अन्य कार्मिक तथा वन स्टॉप सेन्टर कार्यालय से श्रीमती कविता पाल, प्र० सेन्टर मेनेजर, श्रीमती मधू वर्मा, केस वर्कर, कु० सना पैरामेडिकल नर्स, तथा विकास खण्ड-सदर बलरामपुर में ए०डी०ओ०आई०एस०बी० सदर एवं कार्यालय के अन्य कार्मिक तथा जिला प्रोबेशन कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.