जिलाधिकारी ने तहसील तुलसीपुर का किया निरीक्षण
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
विभिन्न पटलों के कार्यों का लिया जाएगा , पत्रावलियों एवं अभिलेखों का किया गहन जांच , बेहतर रखरखाव का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने राजस्व वादों की पत्रावली का किया निरीक्षण ,03 वर्ष से अधिक समय के लंबित राजस्व वादों के शत प्रतिशत निस्तारण का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने संग्रह अनुभाग में अभिलेखों के अवस्थित रखरखाव पर पटल सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का दिया निर्देश
तहसील भवन में स्थित उप निबंधक कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण , पाई गई कई कमियां
जिलाधिकारी ने कार्य प्रणाली में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की दी चेतावनी
बलरामपुर।सरकारी कार्यालय में बेहतर कार्यप्रणाली एवं जनमानस का कार्य सुगमता से बिना किसी मध्यस्थ के हो ,इसके लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा सरकारी कार्यों का निरंतर निरीक्षण जारी हैं।इसी क्रम में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा तहसील तुलसीपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ई डिस्ट्रिक्ट कक्ष, खतौनी कक्ष, भूलेख कक्ष, राजस्व अभिलेखागार संग्रह अनुभाग आदि पटलों का निरीक्षण किया एवं संबंधित पटलों के अभिलेखों की गहन जांच की । सभी पत्रावलियों एवं अभिलेखों को नियमित रूप से अपडेट एवं सुव्यवस्थित रखे जाने का निर्देश दिया।संग्रह अनुभाग के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के अव्यवस्थित रखरखाव पाए जाने पर उन्होंने पटल सहायक आदित्येंद्र कुमार वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने राजस्व वादों की पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि 3 वर्ष से अधिक के कोई भी राजस्ववाद लंबित न रहे , सभी का प्राथमिकता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मत्स्य पट्टा आवंटन पत्रावलियों को भी देखा एवं मत्स्य पट्टा आवंटन के उपरांत निर्धारित फीस न जमा करने वाले अवंटियों का पट्टा निरस्त करते हुए आरसी जारी किए जाने का निर्देश दिया।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील भवन में द्वितीय तल पर स्थित उप निबंधक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उप निबंधक कार्यालय तुलसीपुर में रजिस्ट्री के लिए आए जनमानस के लिए बैठने हेतु कोई व्यवस्था नहीं पाई गई तथा लोगों के लिए कोई टोकन की भी व्यवस्था नहीं थी , जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई , उन्होंने निर्देश दिया कि रजिस्ट्री के लिए आने वाले जनमानस के लिए टोकन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए की रजिस्ट्री कार्यालय में आने वाले रजिस्ट्रीकर्ता के बयान के बाद की रजिस्ट्री की जाए तथा तहसील को शतप्रतिशत रजिस्ट्री की ऑनलाइन सूचना प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने उपनिबंधक को चेतावनी दिया कि कार्यालय की कार्य प्रणाली में सुधार करें वरना कार्यवाही को तैयार रहे।इस दौरान उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अभय कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।