हनोमान प्रसाद वर्मा इण्टर कॉलेज में डॉ भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार, बलरामपुर। हनोमान प्रसाद वर्मा इण्टर कॉलेज रेहरा बाजार के प्रागंण में प्रबंधक डॉ रजत वर्मा की अध्यक्षता मे डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर महापरिनिर्वाण दिवस को मनाया गया जिसमे प्रबन्धक डॉ रजत वर्मा ने उपस्थित छात्र – छात्राओं को बताया कि बाबा साहब का सपना था कि भारत जैसे विशाल देश से जाति व्यवस्था को खत्म करना था जिससे की देश मे समानता लाई जा सके और उन्होंने बहुत सारी व्यवस्थाओं को लागू करवाया जिससे समाज और देश दोनों का विकास हो सके।प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा ने कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर ने देश के लिए बहुत कुछ किया इसलिए उनको भूलना नहीं चाहिए।प्रभारी चंद्रभान वर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने किसी एक वर्ग के लिए काम नहीं वे सभी के लिए काम किया है इसलिए सभी को उनकी बताई हुई बातों को मानना चाहिए और जाति पाती के भेदभाव को भूलकर देश के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर अध्यापक, अध्यापिकाएं रामदेव वर्मा, राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, सतीश यादव,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती ,हरी राम वर्मा ,बबलू वर्मा, अनीता देवी समेत छात्र- छात्राएं काफी संख्या में मौजूद रहे।