पुलिस टीम ने षड़यन्त्र कर धनराशि हड़पने वाले शाखा प्रबन्धक सहित दो अन्य सहयोगी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर। दिनांक 05-12-2024 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर में वादी विवेक कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी मोहल्ला गदुरहवा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि प्रार्थी को लोन की आवश्यकता थी तो प्रार्थी के मित्र मारूफ पुत्र हैदर निवासी मोहल्ला पुरैनिया तालाब थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के द्वारा 9,50,000रु0 लोन के लिए इ़़डियन बैक शाखा बलरामपुर में अप्लाई करवाया था कई दिन बीत जाने पर जब लोन की धनराशि प्रार्थी के खाते में नहीं आई तथा प्रार्थी के खाते से किस्ते भी कटने लगी तो प्रार्थी द्वारा मारुफ उपरोक्त से पूछा गया तो उसने कुछ नहीं बताया इसके बाद प्रार्थी ने बैंक जाकर पता किया तो ज्ञात हुआ कि लोन की संपूर्ण धनराशि दो किस्तों में अब्दुल गनी पुत्र शकील निवासी मोहल्ला बलुआ थाना कोतवाली नगर बलरामपुर प्रो0 मेकरानी ट्रेडर्स के खाते में भेजा गया है जिसकी पहली किस्त 3,80,000रु0 व दूसरी किस्त 5,50,000रु0 अब्दुल गनी पुत्र शकील निवासी मो0 बलुहा कोतवाली नगर बलरामपुर के खाते में भेजी गयी है अब्दुलगनी द्वारा उक्त धनराशि को मारुफ के खाते में ट्रांसफर कर दिया है और मेकरानी ट्रेडर्स ने प्रार्थी के नाम से फर्जी कोटेशन बनाकर बैंक में लगाया है प्रार्थी को आज तक लोन का एक रुपया भी नही मिला। उक्त जालसाजी में तत्कालीन बैंक मैनेजर कुलभूषण अस्थाना, मारूफ व अब्दुल गनी तीनों ने मिलकर प्रार्थी के साथ छलकपट, धोखाधड़ी, कूटरचना, जलसाजी कर प्रार्थी के लोन की धनराशि को आपस में बांट लिया है। इस संबंन्ध में कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 324/2024 धारा-419/420/467/468/471/409/120बी भा0द0वि0 बनाम इडिंयन बैक शाखा प्रबन्धक कुलभूषण अस्थाना आदि 03 नफर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा उक्त घटना के अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शैलेश सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 06.12.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 324/2024 धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 409,120बी भा0द0वि0 में नामित अभियुक्तगण मारूफ पुत्र हैदर अली निवासी मोहल्ला पुरैनिया तालाब थाना कोतवाली नगर बलरामपुर,अब्दुल गनी पुत्र मो0 शकील निवासी मोहल्ला बलुहा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर,कुलभूषण अस्थाना तत्कालीन शाखा प्रबन्धक इण्डियन बैंक, बलरामपुर को अभियोग पंजीकरण के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय रवाना किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि हम लोग जमीन जायदाद का काम करते है और पैसा भी लगाते है जिसकी अगुवाई मारुफ करता है मारुफ के मित्र विवेक के साथ लोन के नाम पर हम सभी अब्दुल गनी की साड़ी की दुकान के फर्म का कागज लगाकर अपने मित्र शाखा प्रबन्धक के सहयोग से लोन का पैसा नौ लाख पचास हजार रुपये पास कराकर अब्दुल गनी के खाते में डलवा दिया था जिसे हम सभी ने आपस में बांट लिया था।