Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

श्रावस्ती महोत्सव के अन्तिम दिन ’बृज की होली’ ने मचाई धूम, लोगों को कृष्ण भक्ति में किया लीन

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गीतों को सुनने उमड़ा जन सैलाब

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में श्रावस्ती विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में कटरा श्रावस्ती स्थित चक्रभण्डार के मैदान में 06 से 09 दिसम्बर, 2024 तक चल रहे चार दिवसीय ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ के अन्तिम दिन सोमवार को महोत्सव समापन के अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें मथुरा के कलाकारों द्वारा “बृज की होली” कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण जन्मोत्सव से लेकर अन्य लीलाओं का सरस वर्णन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगणों एवं उच्चाधिकारियों द्वारा सपरिवार फूलों की होली भी खेली गई जिससे पूरा पंडाल होली के रंग में डूब गया। माननीय विधायक रामफेरन पाण्डेय, मा0 जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व उनकी पत्नी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने फूलों की खूब होली खेली और पूरे पंडाल में उपस्थित समस्त जनमानस में होली की मस्ती छा गई। सभी ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया।
इसके उपरान्त मेगा नाइट में फिल्मी दुनिया के जाने माने गायक भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गीतों को सुनने दर्शक दीर्घा में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां तक कि दर्शक दीर्घा के बाहर भी चारों तरफ दर्शकों/श्रोताओं का जमावड़ा लगा रहा। दर्शक दीर्घा में बैठे माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं उच्चाधिकारीगण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहे। गायक पवन सिंह ने ‘‘पिरितिया लगावना….’’ से अपनी शुरूआत की, जिसपर वहां पर उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होने हिन्दी गानों सहित तमाम गीतों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान खचाखच भरे दर्शक दीर्घा में बैठे श्रोतागणों ने प्रसन्न होकर तालियों की गडगडाहट से पवन सिंह का जोरदार उत्साह वर्धन किया। सुप्रसिद्ध भोजपुरी स्टार पवन सिंह का कार्यक्रम देखने व सुनने के लिए लगभग 02 लाख लोगों की भीड़ मैदान के अंदर व बाहर तक मौजूद रही। इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका शिल्पीराज एवं गायक विजय चौहान ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अन्त में अभिनेता एवं गायक पवन सिंह व उनकी पूरी टीम को विधायक श्रावस्ती, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने अंगवस्त्र एवं भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर उन्हे सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ में आये सभी जनपद वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सभी के सहयोग से यह महोत्सव सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सका है। उन्होने कहा कि बड़े से बड़ा कार्य जन सहयोग से ही किया जा सकता है। और सभी के सहयोग से आगे भी ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ का आयोजन किया जाता रहेगा। उन्होंने श्रावस्ती महोत्सव में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का शाल देकर सम्मान करते हुए धन्यवाद भी किया। उल्लेखनीय है कि चार दिवसों तक चले श्रावस्ती महोत्सव की सम्पूर्ण अवधि के दौरान लगभग चार लाख दर्शकों ने महोत्सव की शोभा बढ़ाई तथा वहां लगाए गए झूलों आदि का आनंद लेने के साथ-साथ विभागीय स्टालों व दुकानों से खरीदारी भी की। महोत्सव में अत्यधिक लोगों के आने की संभावना की दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का भी अच्छा इंतजाम किया गया था।महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव व त्वरित कार्यवाही के दृष्टिगत कंट्रोल रूम की स्थापना की गई थी जिससे संपूर्ण महोत्सव अवधि में सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था उच्च कोटि की रही। बच्चों के बिछड़ने की स्थिति में उन्हें उनके अभिभावकों से शीघ्रातिशीघ्र मिलाने में कंट्रोल रूम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जनता के मन में प्रशासन के प्रति विश्वास जगाया।महोत्सव में होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों का संचालन मशहूर ऐंकर मनीषा ने किया। कार्यक्रम का समापन आतिशबाजी के जबरदस्त धमाकों और झिलमिलाहट के साथ किया गया। समस्त माननीय जनप्रतिनिधिगण, उच्चाधिकारियों ने बच्चों सहित आतिशबाजी का आनंद उठाया और उपस्थित समस्त जनसमूह ने शोर मचा कर अपनी खुशी का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि, विधायक भिनगा प्रतिनिधि अरमान वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, उपजिलाधिकारी एस0के0 राय, क्षेत्राधिकारी भिनगा व इकौना, आशुतोष पाण्डेय, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, व्यवस्था में लगे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी,कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में जनसैलाब उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.