सड़क दुर्घटना में मृत मुख्य आरक्षी को पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।आज दिनांक 01.03.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन बलरामपुर में तैनात मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस अनिल कुमार की ड्यूटी जाते समय सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में शोक परेड का आयोजन कर उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी गई तथा पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी ललिया,लाइंस श्रीमती ज्योतिश्री,प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बिहारी सिंह यादव व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा भी पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।