Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

1 min read

रिपोर्ट – आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम

हैदरगंज -अयोध्या।कोतवाली क्षेत्र के वासुदेव पुर गांव में बृहस्पतिवार दोपहर करीब 26 वर्षीय विवाहिता पूनम पत्नी आशीष वर्मा का शव घर के भीतर कमरे में रोशनदान के एंगल से रस्सी के सहारे लटकता मिला। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष पाल एवं कोतवाल लालचंद सरोज द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई। तथा पंचनामा करवा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका का मायका ससुराल कोतवाली क्षेत्र के ही गुंधौर गांव में है। बताया गया कि मृतका पूनम शादी 4 वर्ष पूर्व 2021 में वासुदेव पुर निवासी आशीष वर्मा के साथ हुई थी। एक तीन वर्षीय पुत्री पीहू भी है। पति आशीष वर्मा पिछले कुछ समय से अपने भाइयों से अलग रहता था और रोजी-रोटी के सिलसिले में परदेस में रहकर नौकरी करता है। मौके पर वह परदेस में है। बृहस्पतिवार दोपहर विवाहिता पूनम का शव कमरे के अंदर रोशनदान मे लगे लोहे के एंगल से रस्सी के सहारे लटकता देखकर परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस एवं मायके वालों को सूचना दी गई। घटना के समय कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। पुलिस और मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद मृतका के शव को नीचे उतरा गया। मृतक के पिता विजय कुमार वर्मा द्वारा पुत्री की मौत को सदिग्ध बताया जा रहा है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ससुराल और मायके पक्ष के ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गई। फांसी के फंदे से लटक कर हुई विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा।मौत की जांच करती स्थानीय पुलिस।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.