चोरी हुए पम्पिंग सेट एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
गैंडास बुजुर्ग बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग राजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व मे आज दिनांक 20.03.2025 को थाना गैंड़ास बुजुर्ग के उप निरीक्षक राज कुमार चौधरी मय प्रशिक्षु उप निरीक्षक गौतम कुमार व कांस्टेबल रणविजय के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 26/2025 धारा 303(2), 317(2) बी.एन.एस. से सम्बन्धित चोरी हुए 01 अदद पम्पिंग सेट एवं घटना में प्रयुक्त वाहन 01 अदद टैम्पो बजाज, 01 अदद मोटर साइकिल टीवीएस, 03 अदद रिंच लोहे की एवं 01 अदद प्लास लोहे का बरामद किया गया तथा चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण अली जरार पुत्र निसार खां निवासी ग्राम चिरकुटिया थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर,अदनान पुत्र कुतबुल्ला निवासी पूर्वी पठानडीह गजपुरग्रन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर,शत्रोहन पुत्र कलमनाथ निवासी ग्राम पुरैना बुलंद (मिश्रिरडीह) थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को न्यायालय रवाना किया गया ।