Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं शिलान्यास का किया सजीव प्रसारण

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक सदर बलरामपुर रहे उपस्थित

बलरामपुर।बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों का लोकार्पण,शिलान्यास,शुभारम्भ मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ से किया गया।उक्त कार्यक्रम के क्रम में जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण सुना गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम बलरामपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं उपस्थित रहें।कार्यक्रम में विधायक बलरामपुर पल्टूराम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जैसे- निपुण घोषित हो चुके विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,शिक्षकों अनूप वर्मा, इन्द्र बहादुर यादव, भरतलाल गुप्ता, कैस राम,राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, श्रीमती प‌द्मावर्मा, अमित कुमार, श्रीमती स्वाती श्रीवास्तव, सतीश कुमार एवं हेमन्त वर्मा तथा वर्तमान शैक्षिक सत्र में नवाचार के रूप में प्रारम्भ किये गये समर कैम्प में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षा मित्र,अनुदेशक रजुईद्दीन,चिनकन प्रसाद,अरूण प्रकाश मौर्य, श्रीमती सुनीता मौर्या, मनोहर, श्रीमती सविता सिंह, अब्दुल्ला, श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती पूनम सिंह,अखिलेश कुमार त्रिपाठी, श्रीमती सीमा रानी, आशमा बेगम, मालिक राम गौतम, श्रीमती नीलम शुक्ला आदि को प्रशस्ति पत्र एवं मल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर पल्टूराम ने संबोधन में कहा कि आज लखनऊ में मुख्यमंत्री के आयोजित कार्यक्रम के क्रम में प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। लगभग 3.5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास,शुभारम्भ मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया, जिसमें समस्त जनपदों की योजनाए व कार्यक्रम शामिल है, इसके साथ ही डीबीटी के माध्यम से सत्र 2025-26 के छात्र – छात्राओं के अभिभावकों के खातें में 1200 रूपये की धनराशि हस्तान्तरित की गयी। इस धनराशि का उपयोग कर अभिभावक अपने बच्चें के लिये ड्रेस, बैंग, जूता-मोजा, स्वेटर एवं स्टेशनरी क्रय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊपर बढाया है, बेहतर इन्फ्रास्ट्रकचर प्रदान करने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार किया गया है, इसी का परिणाम है कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में छात्रों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है। यदि वर्ष 2017 से पहले का और अब कि संख्या की तुलना की जाये, तो बहुत बड़ा अन्तर आयेगा। प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा के विद्यालयों का कायाकल्प कर अच्छे भवन, बेहतर फर्नीचर व मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया गया है।इस दौरान जिला समन्वयक, निरंकार पाण्डेय, अंकुर मिश्र, एन०के० सिंह०, आशुतोष कुमार मिश्र, अरूण कुमार मिश्र, सलमा खान उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.