Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट एवं तहसील में कार्यरत लिपिक संवर्ग का पटल परिवर्तन

1 min read

रिपोर्ट ब्यूरो बलरामपुर

जिलाधिकारी ने तहसीलो के एसडीएम का भी किया फेरबदल

बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा प्रशासनिक कार्यों को और बेहतर एवं चुस्त दुरुस्त रखने हेतु कलेक्ट्रेट एवं तहसीलों में कार्यरत 09 लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों के पटल में परिवर्तन किया गया है।कलेक्ट्रेट में कार्यरत इरशाद अली खान को रीडर न्यायालय जिलाधिकारी बलरामपुर के साथ-साथ है विशेष कार्याधिकारी , जिलाधिकारी एवं सामान्य सहायक के पटल की नवीन तैनाती दी गई है।मनोज कुमार को स्टांप सहायक , प्रभारी नाजिर सदर के पटल के नवीन तैनाती, आनंद कुमार को कलेक्ट्रेट से तहसील बलरामपुर में एडब्ल्यूबीएन पटल पर नवीन तैनाती, चौधरी को तहसील बलरामपुर से परिवाद सहायक कलेक्ट्रेट , जनसूचना सहायक एवं ईगवर्नेंस पटल पर नवीन तैनाती, रवि प्रकाश शुक्ला को रिट सहायक , प्रमाण पत्र सहायक, आईजीआरएस पटल पर नवीन तैनाती, मैराज हैदर को तहसील बलरामपुर से कलेक्ट्रेट में ईआरके , डीएलआरसी पटल पर नवीन तैनाती , रूपनारायण को तहसील उतरौला से कलेक्ट्रेट में रीडर अपर जिलाधिकारी, आशुलिपिक अपर जिलाधिकारी (वि/रा०) पर नवीन तैनाती, पाटेश्वरी प्रसाद को रीडर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) , जनगणना सहायक पटल पर नवीन तैनाती, संजय कुमार श्रीवास्तव को आरआरके / जेआरके , अरेंजर राजस्व अभिलेखागार पटल पर तैनाती की गई हैं।जिलाधिकारी द्वारा तहसीलों के एसडीएम का फेरबदल भी किया गया हैं।अपर उप जिलाधिकारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर राकेश कुमार जयंत को उप जिलाधिकारी,उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील तुलसीपुर की नवीन तैनाती सौंपी गई है। उपजिलाधिकारी,उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील तुलसीपुर अभय कुमार सिंह को उप जिलाधिकारी (न्यायिक ) तुलसीपुर बनाया गया है।उप जिलाधिकारी (न्यायिक) उतरौला अवधेश कुमार को अपर उप जिलाधिकारी,अपर उप जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर कलेक्ट्रेट की नवीन तैनाती सौंपी गई हैं। राजेंद्र बहादुर उप जिलाधिकारी,जिला मजिस्ट्रेट उतरौला को अपने कार्य के साथ- साथ उप जिलाधिकारी (न्यायिक) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.